[post-views]

गुरुग्राम के गाँव-गाँव पहुँच रही भाजपा की विजय रथ यात्रा : मनीष

49

गुरुग्राम (अजय) : भाजपा द्वारा निकाली गई विजय रथ यात्रा लोकसभा गुरुग्राम के संयोजक मनीष गाडौली के नेतृत्व में विभिन्न गांवो में पहुंच रही है जहां भाजपा की नीतियों का प्रचार प्रसार किया गया। यह विजय रथ यात्रा बादशाहपुर विधानसभा सहित, पटौदी, सोहना, मेवात व सभी 9 विधानसभाओं में पहुंचेगी और ग्रामीणों को डिजीटल पद्धति के माध्यम से सरकार की नीतियों से मुखातिब करवाया जाएगा। मनीष ने बताया कि देशभर में भाजपा की लहर है और जहां-जहां भी भाजपा रथ यात्रा पहुंच रही है वहां वहां लोगों ने स्वागत किया है। ग्रामीणों में भी भाजपा को पुन: लाने को लेकर उत्साह है। मनीष ने कहा कि शीघ्र ही गुरुग्राम लोकसभा के अन्य गांवों में यह रथ यात्रा पहुचेंगी मनीष गाडौली ने बताया कि इस विजय रथ यात्रा से उन दुष्प्रचार पर लगाम लगेगी जोकि लोगों को गलत बयानबाजी कर बरगलाने का काम कर रहे है आज देश में नरेद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनता देख विरोधी दलों को पच नही रहा है भले ही कितना दुष्प्रचार कर लिया जाए लेकिन गुरुग्राम लोकसभा सहित पुरे देश में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का कार्य करेगी
फोटो 44 : विजय रथ यात्रा व् मनीष

Comments are closed.