[post-views]

गुरुग्राम के विकास के साथ नागरिकों की सुरक्षा की भी निभाई जिम्मेदारी: विधायक उमेश अग्रवाल

40

बादशाहपुर, 25 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का क्रम और तेज कर दिया है। बुधवार को लोगों से बातचीत करते हुए विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने निष्ठा और विश्वास के साथ अपने 5 साल के कार्यकाल में गुरुग्राम का समग्र विकास कराने के साथ नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी के लिए सर्विलांस सिस्टम को मजबूत बनाते हुए हमने 65 करोड़ की लागत से शहर के 1200 प्रमुख स्थानों पर 1926 सीसीटीवी कैमरे लगवाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के बाद गुरुग्राम के नागरिकों को सुरक्षा प्राप्त हो रही है। अपराधों को वारदात देने वाले अराजक तत्वों की पहचान कैमरे के माध्यम से हो रही है और इससे चोरी छिनैती आदि घटनाओं पर लगाम लगी है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने विकास और सुरक्षा के साथ गुरुग्राम को हरा भरा बनाने के लिए भी व्यापक प्रयास किया है। शहर के पार्कों, सार्वजनिक स्थलों, सड़कों के किनारे हमने करीब 10 लाख पौधे लगाने का मिशन पूरा करने के साथ सुंदर एवं हरित गुरुग्राम के लिए नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी पार्कों की देखभाल हेतु करीब 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति कराई और इसका काम तेजी के साथ चल रहा है। विधायक उमेश अग्रवाल ने जनसंपर्क के दौरान जनता से विनम्र निवेदन किया कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में समर्थन देकर गुरुग्राम के विकास की गति को जारी रखने में सहयोग करें।

Comments are closed.