[post-views]

गुरुग्राम की आवाज बनकर चंडीगढ़ में लडूंगा हक लड़ाई : राव भोपाल सिंह

56

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याक्षी राव भोपाल सिंह ने शनिवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शहर के अलग अलग स्थानों पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह गुरुग्राम की आवाज बनकर चंडीगढ़ में उनके हक की लड़ाई लडूंगा प्रचार के आखिरी दौर तक उन्होंने जनता के बिच डोर टू डोर कार्यक्रम में कहा कि गुरुग्राम के विकास एवं प्रगति के लिए वह हरियाणा विधानसभा में लड़ाई लड़ते हुए इस को उसका हक दिलाने का कार्य करेगें। नगर-निगम से सेवानिर्वित हुए राव भोपाल सिंह ने विधानसभा उमीदवार के तौर पर अपने ताबड़ तोड़ दौरे करते हुए लोगों के बिच अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए जनता का ध्यान अपनी तरफ खीचने का कार्य किया है। जहां आज शहर में जगह जगह राव भोपाल सिंह ने अलग-अलग जगह पर लोगों से सीधा संवाद करते हुए सम्पर्क स्थापित किया और डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत के मौके गुरुग्राम की सेवा के लिए अपने लिए समर्थन माँगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि उन्हें शहर की जनता चुनती है, तो इस क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए कोई कसर नही छोड़ेगें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लडक़र विधायक बनकर इस क्षेत्र की सेवा करना उनकी प्रथामिता होगी, ताकि वर्तमान गुरुग्राम को नये गुरुग्राम के रूप में स्थापित कर लोगों को बेहतर सुविधाएं दिला सकू। राव भोपाल सिंह ने कहा कि शहर की जनता जात-पात से उपर उठ कर उनका समर्थन कर रही है, जिसको वह कभी भूल नही सकते। लोगों के मिले इस अपार समर्थन को ध्यान रखते हुए वह हमेशा इस शहर की जनता के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव में जीत दिलाकर एक मौका जरुर दे
फोटो : राव भोपाल

Comments are closed.