[post-views]

गुरुग्राम की जनता ने किया समर्थन, रिकॉर्ड मतों से जीतेगें राव भोपाल सिंह

54

बादशाहपुर, 14 अक्तूबर (अजय) : चुनाव के रंग में गुरुग्राम विधानसभा पूरी तरह से ढल चुकी है नेताओं का आना-जाना लोगों के बिच और बढ़ गया है ऐसे में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याक्षी राव भोपाल सिंह आज गुरुग्राम क्षेत्र की कॉलोनियों तथा गाँव में लोगों से समर्थन मांगने पहुंचे जहां उन्होने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव को जीतने के बाद वह गुरुग्राम क्षेत्र की एक-एक समस्यां को दूर करने के लिए वचनबद्ध है अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राव भोपाल सिंह ने आज तूफानी दौरे किये अपने इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों ने राव भोपाल सिंह का फूलमालाओं तथा पगड़ी बाँध कर भव्य स्वागत किया और उनका समर्थन करते हुए रिकॉड मतों से जिताने का भरोसा दिलाया उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने, क्षेत्र की कॉलोनियों में पक्के रोड, सीवरेज, साफ़ व् स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार, मेडिकल कॉलेज निर्माण, युनिवर्सिटी की स्थापना, महिला कॉलेज के निर्माण की मांग प्रमुखता से हरियाणा विधानसभा में उठाने का कार्य करेगे ताकि गुरुग्राम को उसके रवेन्यु के हिसाब से पूरा लाभ मिल सके
फोटो : राव भोपाल सिंह

Comments are closed.