गुरुग्राम (अजय) : राव इंद्रजीत की पुत्री आरती राव के इन दिनों गुरुग्राम में ताबड़तोड़ दौरों ने महिला शक्ति को एकत्रित करने का काम किया है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रोफ़ेसर हंसराज यादव ने बताया कि आरती राव को गुरुग्राम की महिला शक्ति ने समर्थन देते हुए भारी मतों से इंद्रजीत को जिताने का आश्वासन दिया है। जिसके लिए महिला शक्ति घर-घर जाकर महिलाओं से देश हित में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए मोदी को वोट देने की अपील कर रही है। हंसराज यादव ने बताया कि आरती राव के समर्थन में गुरुग्राम में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो भाजपा की महिला विंग की नीतियों द्वारा भी इस चुनावी प्रचार में एक अहम जिम्मेदारी निभाते हुए महिलाओं को घर से निकाल कर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कामकाजी घरेलू महिलाओं को अक्सर सरकार से संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारियां नहीं होती, जिस को पूरा करने के लिए बखूबी आरती राव महिला शक्ति के साथ मिलकर उन महिलाओं तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है। सरकार की योजनाओं को सुनते हुए और समझकर महिलाओं द्वारा भी मोदी सरकार को मजबूत बनाने के लिए राव इंद्रजीत को यहां से जीत दिलाने का भरोसा आरती राव को दिया जा रहा है। हंसराज यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में आरती राव के और भी दौरे क्षेत्र में होने हैं।
[post-views]
Comments are closed.