[post-views]

गुरुग्राम को जल्द मिलेगा मल्टीलेवल पार्किंग का तोहफा

45

PBK News/गुड़गांव (विजेंद्र कुमार) : गुरग्राम के सदर बाजार के आसपास अब लोगो को सड़को पर गाड़ी पारक नहीं करनी पड़ेगी क्योकि नगर निगम शहर में जाम व् पार्किंग की समस्या को देखते हुए मल्टीलेवल  पार्किंग बनाने की पलानिंग कर रहा है जल्द ही जमीन को चिन्हित करके अमलीजामा पहनाया जाएगा ,सदर बाजार के पास निगम की जमीन है जहा पार्किंग बनी हुई है लेकिन वहा जयादा गाड़ी पार्क नहीं की जा सकती है निगम वहा मल्टीलेवल  पार्किंग की योजना बना रहा है दूसरी जमीन कमान सराय में है जहा कई हजार गज जमीन पड़ी है उस जमीन को लेकर निगम सरकार से बात कर वहा भी मल्टीलेवल  पार्किंग के लिए जमीन चिन्हित कर सकता है फ़िलहाल गुरुग्राम में जाम व् पार्किंग की समस्या को देखते हुए हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर ने निगम, हुडा को शहर को जाम मुक्त व् पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था के आदेश दिए थे अब देखना होगा की गुरुग्राम की जनता को मल्टीलेवल  पार्किंग का तोफा कब मिलेगा और जनता पार्किंग व् जाम की समस्या से कब मुक्त होगी 

Comments are closed.