[post-views]

गुरुग्राम को शिक्षा के केंद्र के रुप में विकसित कर रही भाजपा सरकार: उषा प्रियदर्शी

40

बादशाहपुर, 11 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेत्री, भाजपा राष्ट्रीय प्रबंधन समिति की सदस्य एवं पांडुचेरी की प्रभारी उषा प्रियदर्शी ने शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन के अनुसार गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का दौर जारी रखा है बुधवार को उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार गुरुग्राम को शिक्षा के केंद्र के रुप विकसित करने के लिए लगातार काम कर रही है केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से गुरुग्राम में विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय और अब श्री शीतला माता मेडिकल कॉलेज का तोहफा भी प्राप्त हो सका है उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग लंबे अर्से से की जा रही थी लेकिन पूर्व की सरकारों ने सुनवाई नहीं की भाजपा सरकार आने के बाद यह सपना पूरा हो सका है उन्होंने कहा कि मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब विद्यार्थियों को कहीं दूर दराज भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी बता दें कि उषा प्रियदर्शी भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले हर कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग और सहयोग कर रही है वहीं नागरिकों की समस्याओं का समाधान भी करा रही है इसके फलस्वरूप जन संपर्क के दौरान उषा प्रियदर्शी को गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है

Comments are closed.