[post-views]

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की मुख्य मांगें कैप्टन अजय का होगा मुख्य एजेंडा : वर्धन यादव

67

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम में खेडकी दौला टोल हटाने को लेकर क्षेत्र के लोग काफी लम्बे समय से मांग करते आ रहे है इसमें कोई संदेह नहीं है कि खेडकी दौला टोल मानेसर औद्योगिक क्षेत्र के विकास में एक बडी बाधा है और इसे हटाने के लिए गुरुग्राम शहर के लोग लंबे समय से मांग कर रहे है। उक्त बातें बादशाहपुर विधानसभा से कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि दिल्ली गुरुग्राम बार्डर पर स्थित सिरहौल टोल प्लाजा भी हमारी ही सरकार के समय मंि हटाया गया था। अब इस टोल के पैसे पूरे हो चुके है और यह नगर निगम की सीमा में भी है। यदि जनता ने मुझे मौका दिया तो खेडकी दौला टोल हटवाना भी मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस मुद्दे पर कांग्रेस सबसे पहले लोगों की मांगों को पूरा करेगी जिसका आश्वासन भी कैप्टन अजय यादव ने क्षेत्र की जनता को दिया है।

Comments are closed.