[post-views]

गुरुग्राम लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतो से जीतेगें राव इंद्रजीत : इंद्रजीत यादव

41

गुरुग्राम (अजय) : भाजपा के प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत के समर्थन में बोलते हुए नाथूपुर निवासी इंद्रजीत यादव ने कहा कि 12 मई को होने वाले चुनाव में राव इन्द्रजीत भारी मतों से जीतेगें उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी से भाजपा प्रत्याक्षी राव इन्द्रजीत सिंह दक्षिण हरियाणा के 36 बिरादरी के लोकप्रिय नेता है उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में लोग राव इन्द्रजीत की छवि को धूमिल करने वाले जान ले कि राव इन्द्रजीत बेदाग़ छवि के ईमानदार नेता है जोकि केवल अपने कार्यो की वजह से जाने जाते है उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत भाजपा पार्टी के वह बड़े कद्दावर नेता हैं, जिन्होंने 36 बिरादरी को एक साथ लेकर हमेशा विकास की डगर पर काम करने का कार्य किया है। आज गुरुग्राम में सभी बिरादरी के नेताओं के साथ उनका प्यार, मान सम्मान तथा साथ उठना बैठना होना ही साबित करता है कि राव इंद्रजीत केवल अहीरवाल के ही नहीं बल्कि 36 बिरादरी के एक दक्षिण हरियाणा के सबसे बड़े चेहरे हैं। जिनके नाम पर लोग बेदाग छवि होने की बात करते हुए भारी मतों से हमेशा गुरुग्राम लोकसभा से उन्हें विजई बनाने का कार्य करते आ रहे हैं। आने वाली 12 तारीख को भी राव इंद्रजीत को 36 बिरादरी के लोग भारी मतों से जीत दिलाने का कार्य करेंगे

Comments are closed.