[post-views]

गुरुग्राम लोकसभा से मोदी के समर्थन में कमल के निशान पर दबेगा बटन : राकेश यादव

44

गुड़गांव (अजय) : भाजपा प्रति के समर्थक राकेश यादव ने आज बोलते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्र सरकार से प्रस्ताव मंजूरी दिलाते हुए गुरुग्राम सोहना रोड का विस्तार करने तथा फ्लाईओवर अंडरपास के लिए 1700 करोड़ दिलाये है। जिसका कार्य भी शुरू हो चूका है। राकेश ने आज बादशाहपुर सहित अन्य जगहों का दौरा करते हुए राव इंद्रजीत की मुख्य परियोजना 1700 करोड रुपए से बनने वाले गुरुग्राम सोहना रोड के बारे में बताते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार से राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम को विभिन्न विकासशील योजनाएं दिलाने का कार्य किया है। राकेश ने बताया कि राव इंद्रजीत सिंह के चुनावी प्रचार के दौरान विरोधी दलों में चिंता की लकीरे बढने से राव इंद्रजीत के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है, लेकिन क्षेत्र की जनता जगरूप है।

Comments are closed.