गुरुग्राम (ब्यूरो) : देश में लोकसभा चुनावों का आगाज हो चूका है हरियाणा में आम लोकसभा चुनाव छटे चरण में होने है लेकिन प्रत्याक्षीयो को लेकर कयासों का दौर जोर पकड़ने लगा है गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र हरियाणा में बहुत ख़ास हो चूका है जहां इस बार सबसे ज्यादा विकास कार्य करने के दावे सरकार द्वारा किये जा रहे है जिससे चुनाव जितने की भाजपा की ललक और ज्यादा बढ़ चुकी है यदि गुरुग्राम लोकसभा चुनाव में भाजपा को निराशा मिलती है तो यह भाजपा के विकास कार्यो की पोल खोलने के लिए काफी मददगार शाबित होगा
गुरुग्राम इस बार लोकसभा चुनाव में कुछ भाजपाई तथा स्थानीय लोग राव इन्द्रजीत सिंह की फिर से टिकट पक्की मान रहे है और उनका कहना है कि राव इन्द्रजीत सिंह ही गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा के हैवीवेट उम्मीदवार है हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य व् भाजपा नेताओ प्रो.हंशराज यादव, धर्मबीर डागर, सतीश कन्हई, विमल यादव, आरती यादव, सतीश नवादा का कहना है कि राव इन्द्रजीत सिंह द्वारा गुरुग्राम को कई बड़ी सौगातें केंद्र सरकार से दिलाने का कार्य किया है जिससे उनका कद बहुत बड़ा और हेविवेट में माना जाता है उनका कहना है कि राव इन्द्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के सबसे व्यस्त चौक हीरोहौंडा, राजीव चौक, शंकर चौक, सिग्नेचर चौक सहित कई जगह बड़े बड़े फ्लाईओवर तथा अंडरपास दिलाने का कार्य किया जिससे आज गुरुग्राम शहर की रफ्तार बढ़ सकी है जिसके लिए वह राव इन्द्रजीत सिंह तथा केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते है
Comments are closed.