[post-views]

गुरुग्राम में बढ़ती आबादी को देख भाजपा ने ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पर उठाये जरूरी कदम : अजय यादव

40

बादशाहपुर, (अजय) : किसान मोर्चा बादशाहपुर मंडल अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में दिल्ली नीमराना हाई स्पीड ट्रेन चलाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। हाई स्पीड ट्रेन गुरुग्राम के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। यह ट्रेन चलने के बाद लोगों को आवागमन की काफी बेहतर सुविधा प्राप्त होगी । काफी कम समय में लोग यात्रा कर सकेंगे। अजय यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश और प्रदेश को हाईटेक बनाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। हाई स्पीड ट्रेन का स्टेशन वाटिका चौक से करीब 10 किलोमीटर दूर मानेसर में निर्धारित किया गया है। इसके कारण वाटिका चौक के आसपास के दर्जनों सेक्टरों और दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों से विचार-विमर्श कर हमने वाटिका चौक पर स्टेशन बनाने की मांग रखी। अजय यादव ने कहा कि वाटिका चौक पर स्टेशन निर्माण के प्रस्ताव को हाई स्पीड ट्रेन की डीपीआर में शीघ्र शामिल किया जाए। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे अजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की उपलब्धियों की बदौलत गुड़गांव ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता का भरोसा भाजपा पर कायम है। यही कारण है कि भारी संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
फोटो: अजय यादव

Comments are closed.