बादशाहपुर, 10 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से संवाद स्थापित करने का दौर जारी रखा है बुधवार को लोगों से बातचीत करते हुए उमेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने भाजपा सरकार के सहयोग से अपने 5 साल के कार्यकाल गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके में समग्र विकास कराने का काम किया है हमने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के दायित्व का निर्वहन किया है हमने वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान गुरुग्राम विधानसभा के नागरिकों को गुरुग्राम में यूनिवर्सिटी की स्थापना का आश्वासन दिया था और उस वादे को पूरा करने का काम किया है यह यूनिवर्सिटी पिछले सत्र से ही चालू हो चुकी है उन्होंने कहा कि गुरु द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय एवं द्रोणाचार्य महिला कालेज में 8 कमरों का साइंस ब्लॉक तथा ओपन एयर ऑडिटोरियम निर्मित कराने के साथ विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए सभी कॉलेजों में 22 विद्यार्थी शेड बनवाए इसके अलावा गुरुग्राम में विश्वकर्मा विश्वविद्यालय की स्थापना राजकीय महिला महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में कमरों का निर्माण आदि कराने के साथ सरकारी स्कूलों में बेहतर संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया है और यह बेहतर प्रयास आगे भी जारी रहेगा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर प्रदेश के विकास में सहयोग करें
फोटो: विधायक उमेश अग्रवाल
Comments are closed.