[post-views]

गुरुग्राम-मानेसर में जनप्रतिनिधि के बगैर वार्ड का विकास असम्भव

नये चेहरों को मिली जिम्मेदारी तो बदल सकती है वार्ड की सूरत

4,169

बादशाहपुर, 15 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम एवं मानेसर नगर-निगम क्षेत्र में विकास कार्य नही होने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है। गुरुग्राम में मेयर एवं पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो चूका है तो वही मानेसर में निगम घोषित होने के बाद से अब तक चुनाव प्रक्रिया को अमलीजामा नही पहनाया गया है। जिसकी वजह से आज दोनों नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य नही होने से वार्ड बदसूरत हो रहे है। जिस पर क्षेत्र के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपने विचार रखे।

 इस विषय में मानेसर नगर-निगम क्षेत्र से जनता की आवाज जनप्रतिनधि के रूप में उठाने का प्रयास करने वाले सतीश यादव नवादा, प्रवीन यादव मानेसर, अजीत यादव नाहरपुर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मानेसर नगर-निगम क्षेत्र में जब तक मेयर एवं सभी वार्डों में पार्षद के रूप में जन प्रतिनिधि नही चुने जायेगें तब तक वार्ड में विकास कार्यो असम्भव है। नगर-निगम के अधिकारी वार्ड के विकास के प्रति गम्भीर नही होते, जिसकी वजह से वार्डों में कार्य नही हो पाते, निगम की सदन चलने पर मेयर और पार्षद सदन की बैठक में अपने मुद्दों को उठाकर अपने-अपने क्षेत्र का विकास करा सकते है, जोकि बगैर मेयर और पार्षदों के मानेसर में होता अभी तक तो सम्भव नजर नही आ रहा।

गुरुग्राम नगर-निगम क्षेत्र से इस बार निगम चुनाव में जोर अजमाने की दौड़ में नजर आ रहे गजराज दायमा, रोबिन राव, राकेश यादव का कहना है कि वार्ड के मुद्दों को जन-प्रतिनिधि उठाता है, जिसके बाद वार्ड में विकास कार्यो की किरण पहुँचती है, जब तक गुरुग्राम से मेयर एवं पार्षद निगम की सदन में चुन कर नहीं पहुंचेगें तब तक अधिकारी कार्य नही करेगें। सरकार से अपील करते है जल्द जल्द गुरुग्राम में चुनाव कराकर नई शहर की सरकार बनाने का कार्य करें, ताकि गुरुग्राम नगर निगम में सभी वार्डों का समुचित विकास हो सके और वार्डों को सुंदर बनाया जा सके।

Comments are closed.