[post-views]

गुरुग्राम मैक्स हॉस्पिटल के बाहर हिंदू सेना का प्रदर्शन

253

गुरुग्राम मैक्स हॉस्पिटल के बाहर आज हिंदू सेना ने प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये। उक्त विषय में जानकारी देते हुए हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को पेशाब की परेशानी के चलते मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जबकि डॉक्टर द्वारा ओपीडी में दिखाने पर उनका पेशाब की बजाए पैर का इलाज किया गया। जब इसके बारे में सुरजीत यादव को पता चला तो उन्होंने दो दिन बाद आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वह अपने पिता को पेशाब की दिक्कत के चलते यहा लेकर आये थे, जबकि डॉक्टरो द्वारा दूसरी बिमारी के लिए इलाज किया जाने लगा इस दौरान उनके पिता को एडमिट रखते हुए मैक्स हॉस्पिटल द्वारा 6 दिन में करीब ढाई लाख रुपए का बिल बनाया गया, जोकि अनावश्यक रूप से बनाया गया। जिसके बाद एक डॉक्टर द्वारा उनके 98 वर्षीय पिता के बारे में शराब के सेवन की बात रिपोर्ट में दिखाई गई, जबकि उनके पिता शराब का सेवन नही करते है। इसी के चलते उनको मेडिक्लेम भी नही दिया गया। इस पर काफी आरोप लगाते हुए आज हिन्दू सेना ने अस्पताल के बाहार विरोध प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा जानबूझकर मरीज का अधिक बिल बनाते हैं और इलाज ठीक न करने की शिकायत करने पर केस हिस्ट्री गलत कर दी जाती है। जिससे मेडिक्लेम नही मिलता इस केस में भी डॉक्टर द्वारा मरीज को शराबी लिखने के कारण कंपनी ने मेडिक्लेम कैंसिल कर दिया, इस तरह यह हॉस्पिटल बड़े बिल बनाकर लोगों को लूटने का कार्य करते है, जिसके विरोध में हिंदू सेना ने यह प्रर्दशन किया, वही जिला स्वास्थ्य विभाग सीएमओ से मांग करते है कि इस मामले की जांच की जाए और कार्यवाही की जाए, सुरजीत ने कहा कि इसको लेकर वह जिला उपायुक्त एवं सीएमओ को भी शिकायत देंगे। इस सन्दर्भ में अस्पताल के उच्च अधिकारीयों व् डॉक्टर से सम्पक करने का प्रयास किया, लेकिन किसी से बात नही हो सकी।

Comments are closed.