बादशाहपुर, 22 जुलाई (अजय) : विश्व में बढ़ती ग्लोबलवार्मिंग के प्रकोप से बचने के लिए सभी को एकजुट होकर पौधारोपण पर ज्यादा जोर देना चाहिए, ताकि पर्यावरण स्वच्छ होने से ग्लोबलवार्मिंग पर कही हद तक काबू पाया जा सकता है। वही हमे अपने आस-पास लगे हुए हरे भरे पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए अहम मुहीम चलाते हुए उन पेड़ों को कटने से बचाने की बड़ी जरूरत है। उक्त बातें उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा बबिता यादव ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि गुड$गांव में इन दिनों पौधारोपण शहर की प्राथमिक जरूरत बन चुकी है। शहर में चारों तरफ बड़ी बड़ी इमारतों में उत्पन होने वाला जेनरेटरो तथा अन्य प्रदुषण को कंट्रोल करने के लिए शहर में जगह जगह पौधारोपण करने की बड़ी जरूरत है। जिसके लिए आम जनता को मिलकर पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि कई संरक्षण समिति की ओर से लाखों पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। एक स्कूल कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पौधरोपण अभियान में बतौर मुख्य अतिथि निगम आयुक्त ने कहा था कि छात्रों को एक-एक पौधा गोद लेना चाहिए, ताकि उनकी सही देखभाल हो सके। बबिता यादव ने कहा कि अपने लगाए पौधों को वृक्ष के रूप में देखने से न केवल मानसिक संतुष्टि मिलती है। बल्कि आत्मिक प्रसन्नता भी होती है। गुरुग्राम में पर्यावरण प्रदूषण का स्तर अधिक है। ऐसे में पौधे लगाकर ही काबू पाया जा सकता है। उन्होंने पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को एक साथ आगे बढ़ते हुए पौधारोपण ज्यादा से ज्यादा करने होगें ।
[post-views]
Comments are closed.