[post-views]

गुरुग्राम में सिटी बसों का रूट मैप तैयार, पढ़ें कौन सा है आपका रूट नंबर

48

गुडगांव (अजय) : गुडगांव में दौड़ रही सिटी बसों का अब जिला उपायुक्त अमित खत्री द्वारा रूट मैप तैयार करते हुए आज उसका उद्घाटन किया गया।  इस रूट में सभी बसों का निर्धारित रूट तथा बस का नंबर तथा बस स्टॉप की पूरी जानकारी दी गई है जहां से आप अपने निर्धारित स्टॉप के लिए रूट नंबर के हिसाब से बस पकड़ सकते हैं

Comments are closed.