[post-views]

गुरुग्राम में हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

108

बादशाहपुर, 19 अप्रैल (अजय) : हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन दिनांक 21 अप्रैल 2019 समय सुबह 11 बजे से स्थान निखिल गार्डन,  नजदीक पावर हाउस, सेक्टर 10-ए, गुरुग्राम, हरियाणा में होने जा रहा है,  उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रेस प्रवक्ता हीरालाल नम्बरदार ने देते हुए बताई उन्होंने कहा कि देश में आम चुनाव है, उसके निमित्त नम्बरदार अपने कार्य अनुसार मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक करें और देश के निर्माण में अपने कार्य का निर्वाहन करें, उसके निमित यह कार्यक्रम नंबरदार एसोसिएशन का सम्मेलन किया जा रहा है, इसलिए गुरुग्राम के सभी तहसील नंबरदार एसोसिएशन के सभी नंबरदार उपायुक्त स्थान पर उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि नम्बरदार एसोसिएशन इस चुनाव के लिए सभी नम्बरदारों को अपील करेगा कि वह लोगों से जुड़ कर मतदातों को जागरूप करते हुए सभी को मतदान करने की अपील करे और लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो

Comments are closed.