[post-views]

गुरुग्राम में केसरिया झंडे हाथ में लिए युवा और महिलाएं जप रही मोदी मंत्र : राकेश यादव

53

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम शहर में चुनावी रंग लोगो के सर पर इतना चढ़ चूका है कि नरेद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अब युवा व् महिलायें केसरिया झंडे हाथों में लेकर मोदी-मोदी के मंत्र जप रही है इस तरह के लोगो के प्यार को देखते हुए साफ़ प्रतीत होता है कि राव इंद्रजीत सिंह की जीत गुरुग्राम से रिकॉर्ड मतों से होने वाली है उक्त बातें राकेश यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह को क्षेत्र की जनता रिकॉर्ड मतों से जीताने वाली है जिसके लिए राव इंद्रजीत भी अपने समर्थन में उमड़ रही भीड़ को देख गद गद नजर आ रहे है।

Comments are closed.