[post-views]

गुरुग्राम में प्रदूषण नियंत्रण के लिए पानी का हो रहा छिड़काव

32

बादशाहपुर, 28 अक्तूबर (अजय) : पराली जलने तथा दीपावली के पटाखों से अचानक बढ़े प्रदूषण कंट्रोल के लिए पानी का छिड़काव सोहना रोड पर जगह जगह टेंकरों के माध्यम प्रशासन की हिदायतों के बाद किया जाने लगा है इससे सोहना रोड पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान दोनों तरफ जमा मिटी से उड़ने वाली धुल को कम करने के लिए ओएफसी कम्पनी के टेंकरों से पानी का छिड़काव कुछ हद तक कम करने का प्रयास किया जा रहा है प्रदूषण का प्रकोप बढ़ने पर सरकारी मशीनरी सक्रिय होती दिख रही है। सोमवार को धूल को उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन की ओर से प्रदूषण फैलाने में भूमिका निभाने वाले लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया जा रहा है। जहरीली हो रही हवा के कारण शहर में काफी लोगों ने सुबह-सुबह पार्क के अंदर जाना बंद कर दिया है। डॉक्टर के परामर्श के कारण सूर्य निकलने पर ही लोग पार्क में सैर करने के लिए जा रहे हैं। कुछ लोग पार्क में सैर करने जाते वक्त मास्क लगाकर भी जा रहे हैं। सोमवार दोपहर को गुरुग्राम, बादशाहपुर व आस-पास के बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे लोग मास्क लगाते हुए दिखे। इसी तरह शहर में अलग-अलग जगहों पर सांस के मरीज मास्क लगाते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए फ्लाईओवर निर्माण एजेंसी द्वारा सोमवार को सोहना रोड पर कई स्थानों पर ट्रैक्टर-टैंकर से पानी का छिड़काव कराया गया।

Comments are closed.