[post-views]

गुरुग्राम में स्थापित हुए 4 जीएसटी हेल्प डेस्क : दिलबाग सिंह

46

गुरुग्राम 15 जून (अजय) : गुरुग्राम जिला के उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिए राहत की खबर है। जीएसटी से संबंधित सुविधाओं और समस्याओं के लिए अब उन्हें अलग-अलग कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विभाग द्वारा कार्यालय परिसर में 4 हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां पर एक इंस्पेक्टर की तैनाती कर हेल्प डेस्क का इंचार्ज बनाया गया है जबकि ऑपरेटर कार्य को संभालेगा। जीएसटी से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का निदान एक ही डेस्क पर हो जाएगा। इससे जहां व्यापारियों का समय बचेगा, वहीं उन्हें शारीरिक रूप से भटकना नहीं होगा। आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त दिलबाग सिंह ने आज गुरुग्राम के चारों आबकारी एवं कराधान जिलों में चार हेल्पडेस्को का शुभारंभ किया। श्री दिलबाग सिंह ने कहा कि इस व्यवस्था से जिला के सभी जीएसटी धारकों को फायदा होगा।
देश में जब जीएसटी लागू किया गया तो उस समय सभी व्यापारी असमंजस में थे, उन्होंने इसे जटिल और उलझाने वाली व्यवस्था करार दिया गया था लेकिन धीरे-धीरे अब सब कुछ सामान्य हो गया है। वही व्यापारी अब जीएसटी का गुणगान करने लगे हैं। एक टेक्स होने से जहां व्यापारियों को व्यापार में सहूलियत हो रही है, वहीं विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को कई प्रकार के कानून और टैक्स स्लैब याद करने से छुटकारा मिला है।
हेल्प डेस्क से बचेगा समय—-
श्री दिलबाग सिंह ने बताया कि जीएसटी से संबंधित कोई भी जानकारी किसी व्यापारी को लेनी होती है तो वह सीधे तौर पर अधिकारियों के पास पहुंच जाता है। इसके कारण वह अधिकारी यदि कोई जरूरी कार्य कर रहा हो तो वह प्रभावित होता है और अधिकारी भी उसके पास आने वाले व्यक्ति को ठीक से अटेंड नहीं कर पाता है। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क पर जाने के बाद उसे पता चल सकेगा कि उसे किस अधिकारी के पास जाना है, जिससे उसका और अधिकारियों, दोनों का समय बचेगा।
उन्होंने कहा कि जीएसटी धारकों को सुविधा प्रदान करने के लिए गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश में इस प्रकार की हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जा रही है। नोडल अधिकारी की देखरेख में वहां पर व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी में सही तरीके से व्यापार करने वाले लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिल रही है।
नोडल अधिकारियों के बारे में जानकारी देते हुए श्री दिलबाग सिंह ने बताया कि गुरुग्राम जिला को आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा 4 भागों (ज़िलों) में बांटा गया है। गुरूग्राम उत्तरी के नोडल ऑफिसर ईटीओ एवं प्रॉपर ऑफिसर जीएसटी संदीप दहिया को बनाया गया है, वही गुरुग्राम वेस्ट में ईटीओ जगदीप, गुरुग्राम ईस्ट मे ईटीओ सेफाली वर्मा तथा गुरुग्राम साउथ में ईटीओ ज्योति चहल को जीएसटी हेल्प डेस्क पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Comments are closed.