[post-views]

गुरुग्राम में विकास कार्यो पर वशिष्ठ गोयल ने उठाये सवाल

70

बादशाहपुर, 13 मार्च (अजय) : देश में लोकसभा चुनावों का आगाज हो चूका है। हरियाणा में आम लोकसभा चुनाव छटे चरण में होने है, लेकिन प्रत्याक्षीयो को लेकर कयासों का दौर जोर पकड़ने लगा है। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र हरियाणा में बहुत ख़ास हो चूका है, जहां इस बार सबसे ज्यादा विकास कार्य करने के दावे सरकार द्वारा किये जा रहे है, तो वही नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने भाजपा के विकास कार्यो पर सवाल खड़े किये है।

गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले वायदे तो बड़े बड़े किये, लेकिन आज उन वायदों पर सरकार कही खड़ी होती नजर नही आ रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने जुमले वाली सरकार को देखा, अब बदलाव की बारी है। इस बार जनता चेहरा बदल कर सता के नशे में चूर नेताओ को सबक सिखाने का कार्य करेगी।

Comments are closed.