[post-views]

गुरुग्राम नगर-निगम अधिकारीयों के गुंडागर्दी का हिन्दू सेना किया विरोध

79

बादशाहपुर, 5 मार्च (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में निगम अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की गुंडागर्दी लगातार बढती जा रही है, सरकार से बेलगाम हो चुके निगम के अधिकारी मनमानी तरीके से मुफ्त की सेवाओं के साथ साथ जबरन वसूली कर आज गुरुग्राम के लोगों को ठगन का कार्य कर रहे है, जिसका हिन्दू सेना विरोध करती है। उक्त बातें हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि आज भ्रष्ट अधिकारीयों की वजह से ही सरकार भी बदनाम हो रही है, ऐसे बेलगाम अधिकारीयों और कर्मचारियों पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। गुरुग्राम में प्रतिदिन उनकी किसी न किसी दुकानदार तथा आम नागरिक को परेशान करने की शिकायतें सामने आ रही है। रेहड़ी, ठेलेवालो से दुकानदारों से रिश्वतखोरी की जा रही है। लोगों को निगम के अधिकारी नगर निगम का नाम लेकर डर दिखाकर उसको आतंकित कर उनसे सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है। इस तरह के अवैध उघाई से आज लोग निगम से परेशान है। दुकानदारों, व्यापारियों तथा अन्यो से वसूली नही होने पर उनके संस्थान तथा दुकानों तथा शोरुम पर तोड़ फोड़ की जाती है। सेक्टर 38 में कट एंड स्टाइल शेलून में निगम जेई की गुंडागर्दी ने अपनी सभी हदे पार कर दी, जिसका हिन्दू सेना विरोध करती है। जेई व उसकी पत्नी का मेकअप मुफ्त में और ठीक तरह से नही होने पर की गई अपने पद के दुरपयोग का वह विरोध करते है और निगम आयुक्त से इस पर जल्द कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा इस पर संज्ञान की मांग करते है। जेई जेसे अधिकारी द्वारा इस तरह की कार्यवाही करना सीधे सीधे सरकार पर इसका आरोप लगता है, जिससे सरकार को बदनाम होती है। सुरजीत ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से मांग है कि इसके लिए जेई व् उसकी पत्नी को जल्द से जल्द क़ानूनी कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जाए। ऐसे अधिकारीयों को जल्द से जल्द जेल भेजा जाना चाहिए। नहीं तो आने वाले समय में जिस प्रकार इनकी गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है, आगे चलकर अन्य अधिकारी भी इस तरह की गुंडागर्दी करने की कोशिश करेगें। निगम अधिकारीयों द्वारा पहले हाउस टेक्स ज्यादा भेजा जाता है, जिसके बाद उसे ठीक करने के नाम पर लोगों से रिश्वत की मांग करते है। निगम अधिकारीयों द्वारा मनमाने पैसे वसूले जाते हैं, खाली खेत का 45 लाख रुपए टेक्स भेजा जाता है, जिसको ठीक कराने के नाम पर रिश्वत की मांग की जाती है। निगम में आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। रोज-रोज इनके आदमी आते हैं कार्रवाई करते हैं आतंक मचाते हैं। हिंदू सेना इसका विरोध करती है और शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए जेई व उसकी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग करते है।

Comments are closed.