[post-views]

गुरुग्राम की झुग्गियों में अवैध रूप से स्थापित लाखों बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या : चौधरी नीरज

176

गुरुग्राम में जगह जगह बनी झुग्गी झोपड़ियों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों एवं रोहिंग्या के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष चौधरी नीरज ने सी.एम. विंडो पर शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस द्वारा किराए पर रहे रहे लोगों की जांच कराने की मांग उठाई है। चौधरी नीरज ने शिकायत में कहा है कि गुरुग्राम में बड़े स्तर पर झुग्गी झोपडी तथा कॉलोनियों में किराये पर बिना पुलिस के सत्यापन के रह रहे है, इस मुद्दे को गम्भीरता से पुलिस को सुरक्षा कारणों से लेते हुए इन सभी किरायेदारों की जांच करनी चाहिए। बड़ी संख्या में गाँव एवं कॉलोनियों तथा झुग्गियों में रह रहे लोगों का मकान मालिकों द्वारा थाने से सत्यापन भी नहीं कराया जाता है। जिस प्रकार दिल्ली में बांग्लादेशी द्वारा बड़े संख्या में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा में धार्मिक उन्माद फैलाते हुए आगजनी पत्थरबाजी और गोलीबारी की गई है, उसको देखते हुए गुड़गांव में भी यह विकट समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए सरकार व पुलिस द्वारा विशाल स्तर पर गांव में छापे मारकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को पकड़कर वापस भेजा जाए जो यहां रहकर अपराध करते हैं और अपना ठिकाना बदल लेते हैं। यही लोग अपराध करके बांग्लादेश भाग जाते हैं यह अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। जिनका हमारे जिले गुरुग्राम में रहने से बहुत विकट समस्या उत्पन्न हो सकती है। हिंदू सेना द्वारा पूर्व में भी इसकी सीएम विंडो पर शिकायत की गई, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे लगता है कि सरकार इस मामले पर ध्यान नहीं देना चाहती। पहले ही बहुत देर हो चुकी है सरकार से मांग करते हुए इस पर शीघ्र कारवाही करे अन्यथा हिंदू सेना इनके विरुद्ध सख्त कदम उठाएगी। हिंदू सेना गुरुग्राम में समाज को खतरे में नही डालने देगी।

Comments are closed.