[post-views]

गुरुग्राम-रेवाड़ी विधानसभा में केप्टन अजय यादव के ताबड़तोड़ दौरे

55

गुरुग्रमा/रेवाडी (अजय) : कांग्रेस पार्टी के गुडग़ांव लोकसभा से प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव ने आज रेवाडी विधानसभा का दौरा किया। जिसमें उन्हें रेवाडी विधानसभा की पंजाबी बिरादरी का पूरा समर्थन मिला। पंजाबी बिरादरी ने एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में कैप्टन अजय सिंह को पूरा सर्मथन देने का वादा किया। पंजाबी समाज के समर्थन से कैप्टन अजय सिंह यादव को मजबूती प्रदान हुई है। उसके बाद कैप्टन अजय सिंह यादव ने रेवाडी विधानसभा के गांव पदैयावास, काठूवास, संगवाडी, कापडीवास, गुज्र्जर घटाल, आकेडा, घडी अलावलपुर, महेश्वरी, खटावली, राजपुरा, धारूहेडा, ब्रहमगढ, नियर रेलवे क्लब, तेजपुरा चौक का दौरा किया। 4 मई को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के आगमन पर गुडग़ांव में आयोजित विशाल जनसभा के लिए ग्रामिणों को न्यौता दिया। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि राहुल गांधी जी की जनसभा में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। जनता भाजपा के जुमलों से तंग आ चुकी है। भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। जनता से वायदे तो कर दिए लेकिन पूरा एक भी नही किया। इसलिए अब जनता ने मन बना लिया है कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में देश में अगली सरकार कांग्रेस की बनाएगें। श्री यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा था कि भाजपा सरकार बनने पर रेवाडी को सिंगापुर बना देगें। जबकि रेवाडी की स्थिति आपके सामने है। मैंने रेवाडी में जो काम करवाए थे उसके बाद एक भी नया काम रेवाडी में नही हुआ। उन्होंने बताया कि मैंने रेवाडी के माजरा श्योराज में मेडिकल कॉलेज पास करवाया, बस स्टैंड बनना था। लेकिन भाजपा सरकार ने एक ईंट तक भी नही टेकी। भाजपा का काम विकास करने का नही है। ये तो सिर्फ झूठ बोल सकते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने जनता से वादा किया कि देश की सबसे बडी पंचायत संसद में पंहूचने के बाद मैं ईलाके में विकास की झडी लगाउंगा। मनेठी में एम्स भी बनवाने वाला कैप्टन अजय सिंह यादव होगा। जिस तरह से मीरपुर में इंदिरा गांधी युनिवर्सिटी बनवाई थी। तालियों की घडघडाहट के बीच ग्रामिणों ने कैप्टन अजय सिंह यादव के गगनचुंबी नारे लगते हुए कैप्टन अजय सिंह यादव को 12 मई को भारी मतों से जीताने का वादा किया।

Comments are closed.