[post-views]

गुरुग्राम शहर को मूलभूत सुविधाओं के साथ एलईडी लाइटों से किया रोशन: उमेश अग्रवाल

39

बादशाहपुर, 24 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का अभियान तेज कर दिया है। इस दौरान उमेश अग्रवाल को जनता का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हो रहा है। मंगलवार को जनसभाओं को संबोधित करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने अपने 5 साल के कार्यकाल में पूर्ण रुप से समर्पित होकर गुरुग्राम का समग्र विकास कराया है और इसी आस्था और निष्ठा के साथ आगे भी काम करता रहूंगा। उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने पूरे विधानसभा क्षेत्र में जहां भी जिस विकास की आवश्यकता हुई, उसे तत्काल कराने का काम किया। शिवाजी नगर, ओम नगर, शांति नगर, और राजनगर आदि कालोनियों के निवासियों की सुविधा के लिए हमने बेरी वाला बाग में 5 एकड़ जमीन पर सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त कराई जिसके निर्माण का कार्य प्रगति पर है। गुरुग्राम की सभी कालोनियों की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदलवाने के साथ पूरे शहर को एलईडी लाइटों की बेहतर सुविधा प्रदान कराई। गुरुग्राम के सेक्टर-4 स्थित बाल भवन परिसर में 13 करोड़ की राशि से वातानुकूलित ऑडिटोरियम का निर्माण प्रगति पर होने के साथ पुराने ऑडिटोरियम को वातानुकूलित करने का कार्य जारी है। विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि 366 लाख की लागत से गुरुग्राम में बाल गृह का निर्माण कराया जा रहा है। अशोक विहार, शीतला कॉलोनी, राजीव नगर, संजय ग्राम, रतन गार्डन में 3 दर्जन से अधिक कच्ची गलियों को पक्का कराने का काम किया। उमेश अग्रवाल ने कहा कि इसके अलावा सेक्टर 14 के रिहायशी क्षेत्र के मार्केट, बैंकों में बरसाती जलभराव से मुक्ति दिलवाने के लिए बड़ी मास्टर सीवर लाइन डलवाई गई। विधायक ने कहा कि हमने जनता की इच्छाओं के अनुरुप पूरे गुरुग्राम में विकास की रोशनी पहुंचाई है। इसके अलावा हमने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया। उमेश अग्रवाल ने जनता से आग्रह किया की गुरुग्राम के विकास को अनवरत जारी रखने के लिए एकजुट होकर मतदान करें।

Comments are closed.