[post-views]

गुरुग्राम से ओबीसी मोर्चा की टीम ने मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात : अजीत यादव

54

गुरुग्राम से ओबीसी मोर्चा के महामंत्री अजित यादव व कृष्ण कुमार गुर्जर सहित ओबीसी मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ चंडीगढ़ में आयोजित सवांद कार्यक्रम के दौरान मुलाक़ात कर पदाधिकारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सूना। उक्त विषय में जानकारी देते हुए ओबीसी मोर्चा महामंत्री अजित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सवांद कार्यक्रम में कहा कि सभी पदाधिकारियों के साथ सार्थक चर्चा की और कहा कि पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों व आर्थिक समानता के लिए हरियाणा सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। अजित ने बताया कि सीएम ने कहा है कि हर कार्यकर्ता अपने आसपास के 10-10 गरीब परिवारों की सूची तैयार करें, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभपात्र परिवारों तक पहुंच सके। गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान हमारी प्राथमिकता है, इसलिए हर कार्यकर्ता वास्तविक गरीब परिवारों की संस्तुति करें ताकि किसी भी कारण से सामाजिक व आर्थिक रुप से पिछड़े व्यक्ति का उत्थान हो। सीएम ने कार्यकर्ताओं से इस सर्वे में सकारात्मक सहयोग करने की अपील की। अजित व कृष्ण ने कहा कि मुख्यमंत्री गरीब लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए उनकी तरफ से लगातार अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए सभी सरकारी योजनाओं को एक एक गरीबों तक पहुंचाने की रणीनीति पर दिन रात काम किया जा रहा है।

Comments are closed.