[post-views]

गुरुग्राम से जीतेगें दक्षिण हरियाणा की लड़ाई : वशिष्ठ गोयल

62

गुड़गांव 3 अगस्त (अजय) : दक्षिण हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाने को लेकर लड़ाई लड़ रहे नवजन चेनता मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने साफ़ कर दिया है कि गुरुग्राम से इस लड़ाई को जितने का झंडा बुलंद किया जाएगा उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नही जब जनता जागरूप होकर नवजन चेतना मंच पर अपना विश्वास जताएगी और दक्षिण हरियाणा से मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेगी उन्होंने कहा की निगम पार्षद वर्तमान सरकार की नीतियों से परेशान होकर नवजन चेतना मंच के बेनर तले बदलाव की मुहीम में शामिल होने लगे है वही इसके अलावा क्षेत्र के समाजसेवी तथा अन्य समाजिक संगठन नवजन चेतना मंच को समर्थन देते हुए आगे बढने की बातें बोल प्रदेश में परिवर्तन लाने की मुहीम छेड़ चुके है जिसके लिए लोग एकमत होकर इस लड़ाई में शामिल हो चुके है

हरियाणा प्रदेश में सता परिवर्तन होता रहा है प्रदेश में कभी हरियाणा विशाल पार्टी, इनेलों, भाजपा, कांग्रेस ने सता सुख भोगते हुए प्रदेश की जनता को तरह तरह के लुभावने वायदे तो किये लेकिन उन वायदों पर खरी उतरती हुई नही दिखाई पड़ी जिसके चलते आज प्रदेश में बार बार विकास कार्यो में भेद भाव के आरोप लगते रहे है जिसको लेकर विपक्ष दलों द्वारा भेदभाव के आरोप लगाकर सता परिवर्तन तो किया गया लेकिन विकास कार्यो में भेदभाव तथा बदलाव की मुहीम नही बदल सकी जिसके कारण दक्षिण हरियाणा आज तक पिछड़ा हुआ रह गया दक्षिण हरियाणा को विकसित करने तथा बिना भेदभाव के विकास कार्य कराने को लेकर अब प्रदेश में नवजन चेतना मंच ने मुहीम छेड़ते हुए बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा दिए है मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नही जब प्रदेश की जनता नवजन चेतना मंच पर विश्वास करेगी और इस मंच द्वारा दक्षिण हरियाणा से मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेगी

Comments are closed.