[post-views]

गुरूग्राम से युवा हुंकार रैली में पहुंचेंगी भारी भीड़ : उषा प्रियदर्शी

48

बादशाहपुर, 10 फरवरी (अजय) : जींद में आयोजित होने वाली युवा हुंकार रैली की तैयारियों को लेकर गुरुग्राम से उषा प्रियदर्शी प्रदेश सचिव (ओबीसी मोर्चा भाजपा) ने बोलते हुए कहा कि जींद में होने वाली युवा हुंकार रेली में गुरूग्राम से भारी भीड़ पहुंचेगी। जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के बिच इस रेली की मुख्य बातें का विस्तार से जागरूप संदेश देने भी पहुंच रहे है। भाजपा कार्यालय गुरुग्राम में युवा हुंकार रेली के प्रचार के लिए तैयार किया गया रथ के रवानगी के समय बोलते हुए उषा प्रियदर्शी ने कहा कि गुरुग्राम ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश के युवाओं में 15 फरवरी को होने वाली युवा हुंकार रैली के लिए पूरा उत्साह है।  रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जिसके चलते रैली को पर्व की भांति आयोजित किया जाएगा। उषा प्रियदर्शी ने कहा कि युवा हुंकार रेली के लिए तैयार किया गया प्रचार-प्रचार रथ पुरे गुरुग्राम की जनता के बिच पहुंचेगा और रेली के लिए निमन्त्रण देते हुए लोगों को रेली मे पहुंचने की अपील भी करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का कुनबा लगातार बड़ा हो रहा है, जिसे और बड़ा करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोकने का कार्य किया है। जल्द युवा हुंकार रेली के बाद भाजपा अपने अगले एजेंडे की तरफ कार्य करेगी। जिसके लिए भाजपा के समस्त कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है। इस अवसर पर उनके साथ अनिल गंडास, प्रदीप गुर्जर, परमिन्द्र कटारिया, पिंटू त्यागी, दिनेश राघव, सचिन शर्मा, अजित यादव, महेश वशिष्ठ उपस्थित रहे।

Comments are closed.