[post-views]

गुरुग्राम विश्वविद्यालय भवन की सौगात का मुख्यमंत्री को शहरवासियों ने किया आभार

48

बादशाहपुर, 12 जनवरी (अजय) :  गुरुगाम में सेक्टर 51 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा विश्वविद्यालय के नए भवन के माडल का अनावरण करने पर शहर के लोग सतीश नवादा, प्रवीन त्यागी, राकेश यादव, सुरेन्द्र तंवर, रोबिन राव, अजित यादव ने विशेष आभार जताया है। मुख्यमंत्री द्वारा गुरुग्राम विश्वविद्यालय के नये भवन की सौगात पर लोगों ने काफी प्रशंसा मुख्यमंत्री की है। भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम गुरुग्राम विश्वविद्यालय में निरंतर चल रहा है। शहरवासियों का कहना है कि मुख्यमंत्री सोचते है कि गुरु द्रोणाचार्य की वजह से भारत में सदियों से गुरु-शिष्य परंपरा समाज और देश का मार्गदर्शन करती रही है। अनेक ऐसे महापुरुष हुए हैं, जिन्हें संवारने और उनके जीवन को नई दिशा देने में उनके गुरुओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही। गुरुग्राम में विश्वविद्यालय के नए भवन के माडल का अनावरण शहर के लोगों के लिए बड़े हर्ष का विषय है।

फोटो : सतीश नवादा, प्रवीन त्यागी, राकेश यादव, सुरेन्द्र तंवर, रोबिन राव, अजित यादव

Comments are closed.