बादशाहपुर, 28 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 17 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी निशा अजयपाल पलड़ा ने प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। शुक्रवार को उन्होंने एक विशाल यात्रा का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी रही। निशा अजयपाल पलड़ा ने वार्ड के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क किया और जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने अपने एजेंडे को जनता के सामने रखा और वार्ड के विकास का भरोसा दिलाया। जनसभा में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का जोश देखने लायक था। प्रचार के आखिरी दिन उनके समर्थकों ने भी घर-घर जाकर वोट अपील की। निशा अजयपाल पलड़ा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे चुनाव जीतकर वार्ड 17 को एक विकसित क्षेत्र बनाएंगी। विशाल रैली और जनसभा के बाद अब मतदान का इंतजार है। वार्ड 17 में किसे जनसमर्थन मिलेगा, यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा।