बादशाहपुर, 28 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम चुनाव में वार्ड 18 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ज्योति सुमित जैलदार के समर्थन में बादशाहपुर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उमड़े। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री राव नरबीर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव की तरह जिन्होंने कहीं और वोट देकर पछताना पड़ा अब ऐसा काम मत करना जिससे पछताना पड़े, इस बार भाजपा प्रत्याशी ज्योति को जिताना है। उन्होंने वादा किया कि वार्ड 18 के सभी विकास कार्यों की गारंटी वह खुद लेते हैं।
इस दौरान भाजपा नेता मुकेश जैलदार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड 18 की सवा लाख जनसंख्या में से 25 हजार वोटर हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत भाजपा को समर्थन देंगे और 30 प्रतिशत में बाकी विपक्षी प्रत्याशी रहेंगे ये मेरा विश्वास है। उन्होंने दावा किया कि इस बार वार्ड 18 में सबसे बड़ा कमल खिलेगा और बाहरी लोगों की गुंडागर्दी खत्म होगी। उन्होंने व्यापारियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा की गारंटी भी दी। पार्षद प्रत्याशी ज्योति सुमित जैलदार ने कहा कि सरकार के सहयोग से उनके वार्ड में करीब 300 करोड़ रुपये के विकास कार्य होंगे, जिसमें सड़क, सीवरेज, एसी कम्युनिटी सेंटर, लाइब्रेरी, बाजार के शौचालय, सीसीटीवी सुविधा, अस्पताल और नए स्कूलों का निर्माण शामिल है। ज्योति ने सभी मतदातों से भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबाकर वोट करने की अपील की।