[post-views]

गुरुग्राम में हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति पैदा : सुरेन्द्र तंवर

60

बादशाहपुर, 5 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर बढ़ने और तमाम प्रतिबंधों के बावजूद कूड़े और मलबे को लेकर लोग लापरवाह है। गुरुग्राम से इनेलों नेता सुरेन्द्र तंवर ने आज अख़बारों में छपे लेख तथा गुरुग्राम में बढ़ती प्रदुषण की समस्याओं का उलेख करते हुए कई बातें रखी उन्होंने बताया कि प्रदूषण को लेकर चिंता करने वाले लोगों के अनुसार अभी गुरुग्राम में हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति पैदा हो गई है। लोग धूल और धुएं के कारण श्वास संबंधित तकलीफों के शिकार हो रहे हैं मगर जमीनी स्तर इसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। गुरुग्राम फरीदाबाद रोड स्थित पहाड़ी रोड पर जहां तीन ट्रक कूड़ा और मलबा डंप किया गया। वहीं मिनी सचिवालय के पीछे बेरी वाल बाग के पास काफी मात्रा में कूड़ा जलाकर खत्म किया गया। जहां कूड़ा जलाया जा रहा था, उसके सामने ही नगर निगम द्वारा शहर का कूड़ा निस्तारण के लिए तय संगठन इको ग्रीन का गारबेज ट्रांसफर सेंटर है। हालाकि शिकायत करने पर कार्यवाही हुई है लेकिन यदि प्रशासन इन मामलों पर गम्भीर रहे और जगह जगह चेकिंग अभियान चलाए तो इस मामलों से निपटा जा सकता है

Comments are closed.