[post-views]

गुरुग्राम-सोहना राजमार्ग पर घंटों महाजाम की स्थिति से मचा हाहाकार

69

सांसद, एस.डी.एम्. से लेकर स्कूली बसें तथा एम्बुलेंस फंसी रही घंटों

पुलिस प्रशासन द्वारा जाम खुलवाने में छुटे पसीने

गुड़गांव, 20 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम में लगे महाजाम की यादें अभी लोग भूल भी नही पाए थे थे कि सोमवार को महाजाम की यादें सोहना राष्टीय राजमार्ग पर लगे सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बिच महाजाम का रूप ले लिया और गुरुग्राम सोहना राजमार्ग पर फंसे लाखों वाहनों में हाहाकार मच गया इस जाम के बिच राजस्थान से सांसद सुखबीर सिंह, एस.डी.एम्., स्कुल की बसें, एम्बुलेंस भी घंटों तक फंसी रही वही प्रशासन की जब नींद खुली तो जाम का असर कई किलोमीटर तक बढ़ चूका था जिसे बाद में खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन के पसीने छुट गये हालाकि इस बिच समाज सेवी के रूप में कुछ ऑटो चालकों ने प्रशासन के साथ खड़े हो कर बादशाहपुर वाटिका चौक पर ट्रेफिक नियन्त्रण करने में अपनी भूमिका निभाई काफी घंटों की मशक्त के बाद लोग इस जाम से निकल पाए

साईबर सिटी गुरुग्राम के लोगो के लिए सोमवार का दिन आफत भरा रहा। ऑफिस और काम के लिए अपने घर से निकले लोगों को कई कई घंटो तक जाम से दो चार होना पड़ा । नेशनल हाइवे 248ए गुरुग्राम सोहना रोड़ सोमवार सुबह पूरी तरह से जाम हो गया । सोहना रोड़ बादशाहपुर के वाटिका चौक पर सुबह करीब आठ बजे ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से कई गाडियां आपस में फंस गई और धीरे धीरे चारों तरफ  ट्रैफिक का महाजाल बिछ गया । हालांकि वाटिका चौक पर ट्रैफिक पुलिस बूथ भी है, लेकिन जब तक कोई पुलिस वाला यहां पहुंचता उससे पहले ही यहां से तीन तीन किलोमीटर चारो ओर ट्रैफिक जाम लग चुका था । वाटिका चौक पर ट्रैफिक होने की वजह से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़, एसपीआर, वाटिका चौक से सुभाष चौक और वाटिका चौक से भोंडसी जेल रोड़ तक कई कई किलोमीटर का जाम लग गया । जब जाम से चारो तरफ हाहाकार मचने लगा तो गुरुग्राम पुलिस को कुछ होश आया जिसके बाद तीन तीन जोन के ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया और पहले से जाम खुलवाने की जद्दोजहद कर रहे स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैफिक चलवाने का काम किया । जाम में घंटो फंसने के बाद लोग गाडियों से उतर कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर बढ चले । इस जाम की वजह से कई स्कूलों की बसें फंस गई तो वहीं कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही । वहीं बीजेपी सांसद सुखबीर जोनापुरिया अपनी कार का सायरन देते हुए जाम से निकल लिए । दोपहर एक बजे तक भी ट्रैफिक का यही हाल रहा ।

जाम में फंसे लोगों की प्रतिकिया

जाम में फंसे अशोक का कहना है कि उन्हें आज जाम में फंसे 3 घंटे हो चुके है वही रोजाना सोहना रोड पर इसी तरह उन्हें जाम में फंसना पड़ता है रोजाना जाम की स्थिति उन्हें इस मार्ग पर झेलनी पड़ती है

 

जाम में फंसे दिनेश गोयल कहते है कि सुभाष चौक से वाटिका चौक तक आने में ढाई घंटे से ज्यादा का वक्त लगा है और कंट्रोल रूम पर फोन करने पर पता चला की निर्माण कार्य के चलते जाम है जल्द खुलवाया जाएगा इससे लोग परेशान हुए है

जाम में फंसे कमल कहते है कि सुबह 9 बजे से साढ़े ग्यारह बज चुके है लेकिन 2 बत्ती पार नही कर सके है पुलिस कंट्रोल रूम में सुचना देने के बाद भी कोई सुनवाई नही है आज उन्हें ऑफिस जल्दी पहुंचना था लेकिन घंटों उन्हें रोड पर ही फंसे हो गये

जाम में फंसे रामपाल कहते है कि वह सेक्टर 43 से चले थे 9 बजकर 42 मिनट पर और करीब 3 घटें में महज 3 किलोमीटर चल सके है यह स्थिति पिछले महाजाम से भी भयंकर होने जा रहा है पुलिस कुछ नही कर रही है कही पुलिस नही दिखाई दी

 

 

 थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद का कहना है कि सुबह स्कूली बसें तथा ड्यूटी पर जाने वाले वाहनों की संख्या अचानक बढ़ गई वही वाटिका चौक पर रोड निर्माण के चलते भी ट्रेफिक जाम का कारण बन गया ट्रेफिक दबाव ज्यादा होने की वजह से स्थिति जाम की बनी लेकिन प्रशासन बल मौके पर मोजूद है जल्द ही ट्रेफिक जाम को खुलवा दिया गया और स्थित नॉर्मल करा दी गई थी

 

 

Comments are closed.