[post-views]

आधा दर्जन गाँव एव कॉलोनियों के लोगों की समस्याओं का हुआ निदान

95

बादशाहपुर, 26 फरवरी (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कृषि उधोग निगम के चेयरमैन राकेश दौलताबाद ने आज अपने कार्यालय पर आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना और लोगों की समस्याओं का तुरंत निदान भी किया। राकेश के समक्ष आज करीब आधा दर्जन कॉलोनियों तथा गाँव के लोग पहुंचे जहां उन्होंने अपने क्षेत्र से सम्बधित सीवरेज समस्यां, पेयजल आपूर्ति तथा नौकरी सहित अन्य समस्याओं को लेकर मुद्दों को रखा, जिस पर सुनवाई करते हुए ज्यादातर समस्याओं को राकेश दौलताबाद ने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए निदान कराने का कार्य किया। राकेश ने कहा कि उनके क्षेत्र में किसी भी समस्याओं को लम्बित नही रखा जाएगा, यदि लोगों की समस्याओं पर अधिकारी कार्य न करे तो उन शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में राकेश दौलताबाद ने विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यो का भी शिलन्यास करते हुए लोगों को बड़ी राहत देने का कार्य किया था, आगामी दिनों में लोगों और भी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने की दिशा में विधायक द्वारा कार्य किया जा रहा है।

Comments are closed.