[post-views]

आधा दर्जन गाँव की सरदारी ने वर्धन यादव में जताई निष्ठा

92

बादशाहपुर, 29 जनवरी (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा चुनावों को लेकर नेताओं की लोगों के बिच दस्तक बढ़ गई है तो वही लोग भी इस बार विकल्प को तलाशने में जुट गये है कांग्रेस पार्टी से इस बार विधानसभा की तैयारियों में जुटे वर्धन यादव ने लोगों के बिच अपनी बेठ मजबूत करनी शुरू कर दी है जिसको लेकर आज फरुखनगर सहित करीब आधा दर्जन गाँव के लोगों ने वर्धन यादव के कार्यालय पर पहुँच कर अपनी उनके प्रति निष्ठां जताई वही विकल्प के तौर  पर इस बार वर्धन यादव को अपना उम्मीदवार बनाने की बातें कही वर्धन यादव ने बोलते हुए कहा कि विभिन्न गाँव के लोगों ने उनके कार्यालय पर आकर पूरे मान-सम्मान के साथ पगड़ी से सुषोभित किया एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और मेरे प्रति पूरी निष्ठा जताने का विश्वास दिलाया। इस मान सम्मान और सहयोग को वह कभी नही भूल पायेगें उन्होंने कहा कि उनका कर्म क्षेत्र में घूम कर लोगों के बिच महन्त करना है चुनाव लड़ना और और चुनाव जीतना क्षेत्र की जनता का अधिकार है जिसके आधार पर ही वह चुनाव लड़ने का मन बना रहे है लोगों से मिल रहे आपर समर्थन ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया जिसे वह तह दिल से याद रखेगें उन्होंने कहा कि यदि सता में आने का उन्हें मौका मिला तो इस क्षेत्र के लोगों को अपने हको के लिए दर दर की ठोकरे नही खानी पड़ेगी जिसके लिए वह यहाँ पहुंची सरकारी को विशवास दिलाता हूँ

 

Comments are closed.