[post-views]

हैंडबैग में 20 जीवित सर्पों को लेकर हवाई यात्रा करने वाला मास्को एयरपोर्ट पर पकड़ाया

56

मास्को : जर्मनी के एक व्यक्ति ने जर्मनी से रूस तक अपने हैंडबैग में 20 जीवित सर्पों को लेकर हवाई जहाज से यात्रा की। जब रूस के एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कर्मचारियों ने बैग में सभी जीवित सांपों को देखा तो वहां पर हड़कंप मच गया। हालांकि, सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह व्यक्ति जर्मनी के डसेलडोर्फ एयरपोर्ट पर किसी तरह हैंडबैग को विमान में लेकर आ गया। लेकिन मास्को के एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने पकड़ लिया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि व्यक्ति ने रूस में इन सांपों को लाने के लिए आवश्यक अनुमति नहीं ले रखी थी।

खबरों के मुताबिक रूस के शेर्मटयेवो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, सांपों को टीन के डब्बे में बंद करके हैंडबैग में रखा हुआ पाया गया।

Comments are closed.