[post-views]

हंस एन्क्लेव गली 1 का निर्माण कार्य पूरा, लोगों को पार्षद ने दी सौगात

46

नगर-निगम वार्ड 27 हंस एन्क्लेव में विकास कार्य लगातार जारी है, लॉकडाउन से लगातार कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्यो के तहत कॉलोनी की गली 1 में भी सीवरेज एवं पेयजल लाइन पूरी होने के बाद अब रोड निर्माण कार्य भी पूरा हो चूका है। स्थानीय निवासी लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद द्वारा हंस एन्क्लेव कॉलोनी की रुपरेखा बदलने का कार्य किया गया है, जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि पार्षद पति उदयबीर अंजना के प्रयासों से आज हंश एन्क्लेव की गलियों में रिकॉर्ड विकास कार्य होने से सभी गलियों में पानी, सीवरेज, बिजली की लाइनें अंडरग्राउंड होने से कॉलोनी की सुरत बदल गई है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए उदयबीर अंजना ने बताया कि कॉलोनी में पानी और सीवरेज की लाइन दबाने का लगभग कार्य पूरा हो चूका है, जल्द शेष बची गलियों में सीवरेज दबाने का कार्य जारी है और कुछ गलियों को पक्का करने का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवता के लिए भी निरिक्षण कर हिदायत दी है कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही बरती जानी चाहिए। ऐसा कही भी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अधिकारीयों द्वारा कराई जायेगी।

Comments are closed.