[post-views]

हंसराज सहित समर्थकों ने धूमधाम से मनाया केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का जन्मदिन

49

बादशाहपुर, 11 फ़रवरी (अजय) : केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का जन्मदिन आज समर्थकों ने धूमधाम से मनाया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो.हंसराज यादव, सतीश यादव कन्हेई ने इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई थी, इनके आलावा सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज धूमधाम से ख़ुशी के पल अपने चेहते नेता राव के साथ बिताये और उनकी लम्बी आयु की कामना की। राव के समर्थन में लोग तरह तरह के केक बनवाकर उनके निवास पहुंचे जहां उन्होंने खुद केक कटवाकर उनके साथ यह यादगार पल अपने केमरों में केद किये।

Comments are closed.