[post-views]

मुख्यमंत्री की बदौलत हुआ गुरूग्राम का चहुंमुखी विकास : राव नरबीर

बादशाहपुर में विकास की रफ्तार फिर तेज होगी

1,219

बादशाहपुर, 17 दिसम्बर (अजय) : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बदौलत ही वे 2014 से 2019 तक गुरूग्राम का चहुंमुखी विकास करा पाये थे। अगले पांच सालों में गुरूग्राम व बादशाहपुर में विकास की रफ्तार को और तेज किया जाएगा।
राव नरबीर सिंह रविवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत विपुल वल्र्ड, हरिनगर व हरसरू में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। सभी स्थानों पर पहुंचने पर लोगों ने राव नरबीर सिंह का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अपने संबोधन में राव नरबीर सिंह ने कहा कि 2014 से 2019 के मंत्री काल में उन्होंने गुरूग्राम का विकास कराने में कोई कसर नहीं छोडी। 9 हजार करोड की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेस-वे, 1897 करोड की लागत से बने गुरूग्राम-सोहना एलीवेटिड सडक को मंजूरी दिलाने के साथ-साथ राजीव चौक, इफको चौक, सिग्नेचर टावर, हीरो होंडा चौक व महाराणा प्रताप चौक अंडरपास भी मंजूर कराए। जिसके चलते आज गुरूग्राम में यातायात काफी सुगम हो गया है। उन्होंने कहा कि सडक निर्माण के साथ-साथ मनोहर सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम काम किए। मेरी मांग पर मुख्यमंत्री ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विश्वविधालय, मेडिकल कॉलेज, सुलतानपुर में कॉलेज बनाया। उन्होंने लोगो से आगामी चुनाव में समर्थन की अपील करते हुये कहा कि यदि मेरे पांच साल का काम अच्छा लगा हो तो मेरा साथ दे। विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी।
पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत आज भारत का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक शक्ति के रूप में जाना जाता है। वहीं प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के हित के लिए काम कर रही हैं। 9 सालों में मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली के चलते लोगो का भरोसा भाजपा पर मजबूत हुआ है। जिसके चलते देश-प्रदेश में फिर से नमो-मनो की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर आरडब्ल्यूए प्रधान जयवीर यादव, आरडब्ल्यूए प्रधान अमित गौतम, आरडब्ल्यूए प्रधान करण सिंह आरडब्ल्यूए प्रधान विजय यादव, आरडब्ल्यूए प्रधान युद्धवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील यादव, मंडल अध्यक्ष रामनिवास यादव, गिरीराज, घनश्याम, यज्ञदत्त, सुनील पहलवान, कर्नल परमवीर, कर्नल राजेश मल्होत्रा, दलजीत संधू, पी.एस डाबर, विनोद अरोडा, पार्षद कुलदीप यादव, पार्षद ब्रहम यादव, पार्षद राकेश यादव, पार्षद साहबराम (लीलू), पार्षद सुनील कुमार, पार्षद धर्मवीर, सुनील राव, लीलड सरपंच, लखन सरपंच, शेरसिंह सरपंच, धर्मपाल सरपंच, दिनेश सरपंच, इंद्रजीत सरपंच, नरेंद्र सरपंच, राजेश यादव सरपंच, पूर्व पार्षद राजेंद्र यादव, पार्षद मनोज, बहन अन्नु यादव भांगरोला, जगबीर, बिल्लु यादव, हरेंद्र, देवेन्द्र शिकोहपुर, ब्लेकी नंबरदार, अतर सिंह मोहम्मदपुर, ओमपालसिंह, गजराजसिंह, सुंदरसिंह चौहान, ओमबीरसिंह चौहान, खजान सिंह चौहान, खुशबिंदू सिंह नंबरदार, गोरधन, भूपसिंह, विजय थानेदार, नरेन्द्र बेदी, रतन शर्मा, ओमपाल चौहान, दीपक चौहान के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लोगो को याद आ रहे है राव नरबीरसिंह के काम
मनोहर लाल सरकार में लोक निर्माण मंत्री रहे राव नरबीर सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में जिला गुरूग्राम में कराये विकास कार्य लोगो की जुबान पर चर्चा का विषय बने हुए है। जनसंपर्क अभियान के तहत राव नरबीर सिंह बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां भी जा रहे है वहीं पर लोग उनके द्वारा कराए गये विकास कार्यो की जमकर तारीफ  कर रहें है। वहीं पिछले साढे चार साल के दौरान बादशाहपुर में विकास की रफ्तार बेहद धीमी होने की बात कह रहे है। विपुल वल्र्ड में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद कुलदीप यादव ने पूर्व मंत्री द्वारा कराये गये कार्य गिनवाते हुये कहा कि कांग्रेस के 2004 से 2014 तक के शासन में गुरूग्राम में कोई विकास नहीं हुआ, लेकिन राव नरबीर सिंह ने अपने पांच साल के मंत्री काल में गुरूग्राम के विकास को नई पहचान दी। उन्होंने फाजिलपुर रोड को बीस फुट से साठ फुट चौडा करने, बादशाहपुर ड्रेन बनवाने, जीडी गोयंका जाने वाली सडक बनवाने सहित अनेक सोसाइटियों में राव नरबीर सिंह द्वारा कराये गए विकास कार्यो का भी उल्लेख किया।

फोटो 55 : कार्यक्रम में उपस्थित राव नरबीर एव अन्य।

Comments are closed.