बादशाहपुर, 2 मार्च (अजय) : राजकीय महाविद्यालय जाटोली के 40वें एनुअल ऐथिलिट मिट कार्यकर्म में पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ की तरफ से एवं कॉलेज स्टूडेंट की तरफ से जरावता का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज में कई खेलो का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यत: लड़कियों की दौड़ सपर्धा, लडको की दौड़ सपर्धा। वही खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सत्यप्रकाश जरावता विधायक ने कहा की हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के खेल को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किया है और भविष्य में भी इसे और बेहतर बनाने के लिए कार्यरत है। इसी का परिणाम है कि हरियाणा के खिलाड़ी पूरे देश और विश्व में हरियाणा व देश का नाम रोशन कर रहे है और चाहे वह ओलंपिक गेम्स की बात हो चाहे व राष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल की बात हो। हरियाणा के खिलाड़ी हमेशा सोने के मेडलो की बारिश कर देते है। यह परिणाम हरियाणा के यशश्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की खेल हितकारी नीतियों का है। इस अवसर पर उनके साथ प्रधानाचार्य विरेंद्र अंतील, समस्थ स्टॉफ और बिट्टू कासन और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments are closed.