[post-views]

#HappyBirthdayDada : ‘दबंग दादा’ ने टीम इंडिया को घर के बाहर भी जीतना सिखाया

44

PBK NEWS | नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के लिए जुलाई महीने का दो दिन बेहद खास है. 7 जुलाई को ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है, तो वहीं, 8 तारीख को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बर्थडे है. गांगुली आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय टीम को ‘फर्श से अर्श’ तक पहुंचाने का श्रेय दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली को ही जाता है. गांगुली ने 11 जनवरी 1992 को ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन 1996 के इंग्लैंड दौरे पर अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही वह सुर्खियों में आ गए थे.

‘घर में शेर और बाहर मेमना’ की इमेज बदली…

नब्बे के दशक में टीम इंडिया की इमेज ‘घर में शेर और बाहर मेमना’ की थी. दरअसल टीम घरेलू जमीन पर तो शानदार खेल रही थी, लेकिन विदेश के तेज और बाउंसी विकेट पर आसानी से हथियार डाल देती थी. टीम इंडिया को इस इमेज से बाहर निकालने का श्रेय सौरव गांगुली को ही जाता है.

ईंट का जवाब पत्थर से…

टीम इंडिया को अक्सर विदेशी टीमें जमकर स्लेज करती थीं. मैदान पर भारतीय टीम कभी भी जवाब नहीं देती थी, लेकिन गांगुली ने इस रवैये को बदल दिया. सौरव ने टीम को सिखाया की ईंट का जवाब पत्थर से देना है और विदेशी टीम को उसी भाषा में जवाब देना है जिस भाषा में स्लेज करती है.

टीम इंडिया की किस्मत बदल दी…

एक वक्त मैच फिक्सिंग के भूत ने टीम इंडिया पर कई सवाल खड़े कर दिए थे, जब टीम के कई खिलाड़ियों का नाम फिक्सिंग में आया था. तब लगा कि भारतीय क्रिकेट इस बड़े भूंचाल में नहीं बच पाएगा, लेकिन तभी चयनकर्ता ने गांगुली को कप्तान बनाया और दादा ने अपनी जांबाज कप्तानी से टीम इंडिया की किस्मत बदल दी. गांगुली ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी जीतना जानती थी. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 1983 के बाद 2003 में वर्ल्डकप के फाइनल तक पहुंची.

Comments are closed.