[post-views]

हर भारतीय बाबा साहेब की विचारधारा को अपने जीवन में उतारे : राव गजराज

124

बादशाहपुर, 16 अप्रैल (अजय) : भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 128वें जन्मदिवस पर स्वराज समिति मानेसर के दफ्तर पर लोगों ने बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया स्वर्ज समिति मानेसर के कार्यालय पर प्रधान राव गजराज सिंह ने अपने विचार रखते हुए बताया कि भारत ही नही बल्कि दुनिया भर में धूमधाम से मनाई जाती है बाबा साहेब के नामा से मशहूर भारत रत्न अबेडकर जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करते रहे यही वजह है कि अम्बेडकर जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है वरिष्ठ समाजसेवी प्रधान राव गजराज सिंह ने बाबा साहेब की 128वीं जयंती पर अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रकांड विद्वान थे इस अवसर पर राजेश टिकली, सतीश यादव सर्होल, रत्न सिंह पलड़ा, प्रदीप कुमार बादशाहपुर, राजेन्द्र प्रसाद डुंडाहेडा, रामसिंह नाथूपुर, दीपक यादव भान्ग्रोला, वेद प्रकाश कादीपुर, सतीश शिकोपुर, मोनू यादव रामपुरा, मनोज खेडकी, निक्की बेदी नरसिंहपुर, राजू बोकन दरबारीपुर, हरजीत धानावास, कमल यादव खेंटावास, सुरेन्द्र कुमार सेंदपुर, नवीन मोहम्मदपुर-झाडसा, सुधीर यादव दोल्ताबाद, योगेन्द्र यादव गाडोली, नकुल शर्मा, आशीष यादव राजबीर वर्मा जेपी यादव, समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे

Comments are closed.