[post-views]

हरिंद्र दायमा ने 21 मई को राव इंद्रजीत के रोड शो के लिए झोकी ताकत

2,512

गुरुग्राम, 19 मई (ब्यूरो) : भाजपा नेता एवं राव इंद्रजीत सिंह के ख़ास समर्थक हरिंद्र दायमा एवं उनके पिता गजराज दायमा ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में जनसंपर्क कर लोगों से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। हरिंद्र दायमा ने लोगों से निवेदन किया कि 21 मई को होने वाले राव इंद्रजीत सिंह के रोड शो में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर विकास के नाम पर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने में सहभागी बनें। हरिंद्र दायमा ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह का रोड शो 21 मई को शाम 4 बजे से गुरुग्राम के प्रेम मंदिर से शुरू होगा जिसमें भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे और क्षेत्र के लाखों नागरिक भाग लेंगे। हरिंद्र दायमा ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह के प्रयास से दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे और कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे का निर्माण संभव हो सका और इससे गुरुग्राम का ग्लोबल विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा करीब 1 लाख करोड़ की लागत से दिल्ली-गुरुग्राम-मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य जारी है, दौसा तक यह हाईवे शुरू भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह हाईवे गुरुग्राम के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से गुरुग्राम सीधे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड़ गया है जो भविष्य में गुरुग्राम में औद्योगिक क्रांति लाने का काम करेगा। हरिंद्र दायमा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने जितना विकास कार्य 10 वर्षों में कराया उतना अन्य सरकारों ने 50 वर्ष में भी नहीं कराया। बीजेपी सरकार के ऐतिहासिक विकास कार्यों और राव इंद्रजीत सिंह के सफल प्रयासों की बदौलत गुरुग्राम से भाजपा भारी मतों से विजई होगी। पीएम मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने में गुरुग्राम की जनता का अहम योगदान होगा।

Comments are closed.