[post-views]

हरियाणा के स्कूल संचालकों ने एकजुटता के लिए की अपील

43

बादशाहपुर, 22 अप्रैल (अजय) : हरियाणा सहित गुरुग्राम के सेकड़ों गेर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर सरकार की तरफ से गिरने वाली गाज पर स्कूल संचालक एक जुटता का परिचय दे रहे है वही आज कुछ निजी स्कूलों के संचालक एकजुट हो कर अपनी बात रखने के लिए शिक्षा विभाग गुरुग्राम पहुंचे और अपनी बातें रखते हुए अपनी मांगों को रखा
वही शिक्षा विभाग में अपनी बात रखकर सभी निजी स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के बाहर एकत्रित हुए और सोशल मिडिया के माध्यम एक जुट होकर गेर मान्यता प्राप्त तथा सरकार से मान्यता प्राप्त निजी सकूलों के संचालकों से एक जुटता दिखाने के लिए अपील की उक्त विषय में जानकारी देते हुए राष्टीय मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष उमेद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल संचालकों ने बताया कि निजी स्कूल संचालकों को कुछ न कुछ परेशानी शिक्षा विभाग की तरफ से होती रहती है फिर चाहे स्कूल मान्यता प्राप्त हो या फिर गेर मान्यता प्राप्त ऐसे में सभी निजी स्कूलों को एकत्रित होकर रहना होगा ताकि अपनी बात को प्रमुखता से रखते हुए संकट के समय में समस्यां से निकला जा सके

Comments are closed.