[post-views]

हरियाणा सरकार ने मनियार समाज को किया घुमंतु जाति में शामिल

112

गुरुग्राम (अजय राठौर) : हरियाणा सरकार ने मनियार सहित विभिन्न जातियों को घुमंतू जातियों में शामिल करके बड़ा दाव खेलने का कार्य किया। इससे भाजपा से एक बड़ा दबके के वोट बैंक जुड़ेगा। सरकार ने घुमंतु जाति बोर्ड का गठन करते हुए वीमुक्त घुमंतू, अर्ध घुमंतू और टपरीवास वर्ग से जुड़े लोगों को खुश किया। जोकि इन समाज के लोगों की लम्बे समय से मांग भी उठा रहे थे, जिसे सरकार ने मानते हुए मांगों को पूरा करने का कार्य किया है। सरकार ने मनियार, भाट, जोगी, जंगम, मदारी वर्ग को घुमंतू जाति में शामिल किया है। सरकार ने बोर्ड के प्रस्ताव को सेधान्तिक मंजूरी दे दी है। वही पहले से शामिल कुछ जातियों के पर्यायवाची नामों को भी संशोधन के तौर पर मंजूरी दे दी है। वही भाजपा नई सम्मलित जनजातियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्थाई आवास के दायरे में लाएगी।

Comments are closed.