[post-views]

हरियाणा में हार पचा नहीं पा रही कांग्रेस, ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना कांग्रेस की फितरत : प्रो.हंसराज

5,458

बादशाहपुर, 18 नवम्बर (अजय) : हरियाणा में हाल ही में हुए चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद भाजपा नेता प्रो. हंसराज यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रही है। यादव ने कहा कि जनता ने भाजपा को जनादेश दिया है, जिसे कांग्रेस को समझकर उसे पचाना सीखना चाहिए। प्रो. हंसराज यादव ने कहा कांग्रेस की यह आदत बन चुकी है कि जब भी वह हारती है, तो अपनी हार का ठीकरा ईवीएम मशीन पर फोड़ती है। कांग्रेस को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का सम्मान करना चाहिए और अपनी हार का आत्ममंथन करना चाहिए, न कि हार का कारण चुनावी मशीनों पर डालना। प्रो.हंसराज यादव ने आगे कहा कि भाजपा ने जनता के विश्वास के बलबूते पर यह जीत हासिल की है और यह जनादेश प्रदेश के विकास और स्थिरता के लिए है। उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि वह हार का विश्लेषण करे और जनहित में काम करने पर ध्यान दे। भाजपा नेता के इस बयान के बाद, प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। प्रो. यादव के अनुसार, भाजपा अपने विकास कार्यों के माध्यम से जनता की सेवा करती रहेगी, और विपक्ष को भी इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

Comments are closed.