[post-views]

हरियाणा को रेल बजट में मिली सौगातों का डॉ. डी.पी. गोयल ने रेल मंत्री का जताया आभार

1,268

गुरुग्राम, 25 जुलाई (ब्यूरो) :  भारत सरकार में सलाहकार समिति के सदस्य और गुरुग्राम निवासी डॉ. डी.पी. गोयल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रेसवार्ता के बाद दिल से आभार व्यक्त किया। रेल बजट के तहत हरियाणा को 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए 3383 करोड़ रुपए की सौगात मिली है, जिससे राज्य के रेलवे विकास में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेसवार्ता में बताया कि 2009-2014 के दौरान हरियाणा को औसतन 315 करोड़ रुपए का रेलवे बजट मिलता था, जो मौजूदा सरकार में बढ़कर 3383 करोड़ रुपए हो गया है। इस वृद्धि से राज्य में रेलवे के बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी। हरियाणा में 1195 किलोमीटर नए ट्रैक बनाने के उद्देश्य से 14 परियोजनाएं चल रही हैं। इसके अलावा, 34 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना है। 2014 के बाद से हरियाणा में 508 रेल फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण भी पूरा हो चुका है।

 डॉ. डी.पी. गोयल ने कहा हरियाणा को रेलवे बजट में इतनी बड़ी सौगात देने के लिए मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। यह बजट राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना करते हुए कहा मोदी हैं तो मुमकिन है, जो उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता को दर्शाता है। रेल मंत्री की इस घोषणा से हरियाणा के लोगों में खुशी की लहर है और यह उम्मीद की जा रही है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य में परिवहन सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।

Comments are closed.