गुरुग्राम, 4 फरवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि देश और हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद बेटियों का लगातार उत्साहवर्धन हो रहा है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से आम नागरिकों में बेटियों की शिक्षा सुरक्षा और उनके हुनर को बढ़ाने के प्रति जागरूकता आई है। इससे महिलाएं नित्य नहीं कामयाबियां प्राप्त कर रही हैं। हरियाणा की बेटियां खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश को पूरे विश्व में गौरवान्वित कर रही हैं। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा के महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में विजय दिलाने के बाद अब करनाल की बेटी रिद्धि ने खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल की तरफ कदम बढ़ा दिया है। रिद्धि ने बुधवार को हुए पहले ही मुकाबले में फर्स्ट रैंक हासिल किया। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रानी ताल स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में तीरंदाज रिद्धि अपने टारगेट बोर्ड और गोल्ड मेडल की तरफ बढ़ रहीं है। रिद्धि गोल्ड लाने वाली है। हरियाणा की खेल नीति बेहतर होने के कारण खेल प्रतिभा में हरियाणा के खिलाड़ी पूरे देश में सबसे आगे हैं। बेटियां भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर अपना भविष्य संवारने के साथ अपने परिवार और प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं।
Comments are closed.