[post-views]

हरियाणा सरकार अनुसूचित जाति के लिए कर रही है बेहतरीन कार्य : सत्यप्रकाश प्रकाश जरावता

2,404

बादशाहपुर, 14 फरवरी (अजय) : आज पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता हरियाणा विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडे वर्ग कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में गए। विधायक लक्ष्मण नापा, रामकरण काला विधायक ने आज चेन्नई में अनुसूचित जाति विभाग के सचिव निवासन एवं निर्देशक के साथ बैठक की। हरियाणा सरकार के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि हरियाणा के अंदर प्रत्येक गरीब को जिनकी आमदनी एक लाख अस्सी हज़ार है उनको चिरायु योजना का फायदा दिया जा रहा है। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहाँ परिवार पहचान पत्र बनाकर सभी योजनायों का फायदा दिया जा रहा है फिर चाहे कोरोना में सरकारी स्कूलों में पढने वाले कक्षा 10 वीं व 12 वीं के सभी छात्र छात्रों को फ्री टेबलेट दिए गए वही उनके आवास के लिए मकान बनाए जा रहे है। अनुसूचित जाति के लिए हरियाणा में उद्योगिक प्लाट के लिए 20 प्रतिशत की सबसीडी दी जा रही है। घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। एस एच जी की संख्या बढ़ाई जा रही है वही तमिलनाडु सरकार को भी जरावता ने अनुरोध किया कि हरियाणा सरकार की तरफ से प्रत्येक गरीब को चिरायु व आयुष्मान योजना के साथ साथ दुसरी योजना बनाकर प्रत्येक गरीब को जोड़ा जाए। प्रत्येक बच्चो को शिक्षा के लिए कंप्यूटर सेट दिए जाए। तमिलनाडु सरकार को सलाह देते हुए जरावता ने कहा की एक ऐसी योजना जो स्पेशल इकाई स्तर के अधिकारी प्रदेश के अंदर जो उसे अनुसूचित जाति विभाग में लगाया गया है, ताकि एट्रोसिटी कम हो सके उसकी भी जरावता ने सराहना की है। 1.5 हज़ार के लगभग हॉस्टल और कोचिंग का प्रशिक्षण की भी तमिलनाडु सरकार की तारीफ की और कहा कि इन सभी चीजो के बारे में सरकार को भी सलाह देंगे। ग्राम पंचायत में सामूहिक शमशान घाट हो उसके लिए अलग से 10 लाख रुपए की इमरजेंसी  ग्रांट देने पर तमिलनाडु सरकार की सहराना की। इस बैठक में विधायक सत्यप्रकाश जरावता के अलावा विधानसभा के कर्मचारी तथा रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा, कुरुक्षेत्र शाहबाद से विधायक रामकरण काला, जी लक्ष्मी प्रिया आईएएस, सचिव कल्याण, के एस कंदस्वामी आईएएस, जे प्रभाकरन आईपीएस, संदोवेरी टी आनंद दास और डॉ. नन्था गोपाल आईएएस शामिल थे।

Comments are closed.